नारायणपुर: एलएनबीजे महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में गुरुवार को महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्व उग्रमोहन झा की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, मुखिया प्रतिनिधि प्रसून कुमार मिश्र, प्रो. प्रदीप कुमार झा उर्फ मुन्ना, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने स्व उग्रमोहन झा के स्मारक पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. जयंत कुमार झा ने की।
पूर्व प्राचार्य प्रो. सुधाकांत मिश्र और शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. सत्यनारायण झा ने स्व. उग्रमोहन झा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्व. झा ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए थे, जिनमें हाई स्कूल, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज की स्थापना शामिल है।
प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नारी शिक्षा के पक्षधर स्व. उग्रमोहन झा के महाविद्यालय की स्थापना और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में प्रो. रमेश कुमार, प्रो. वसंत कुमार, प्रो. प्रेम कुमार मिश्र, पंकज कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, सरिता कुमारी, नमिता झा, संतोष, छाया अमृता, दिलीप, रोहित और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।