


नवगछिया आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर महिला और दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में तीन महिला कोच में यात्रा कर रहे थे तो 15 लोग दिव्यांग कोच में यात्रा कर रहे थे. आरपीएफ चौकी के इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी लोगों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया है.
