


नवगछिया के गोपालपुर मदन अहिल्या महिला कालेज के निकट ऊपरगामी पुल निर्माण के कारण शुक्रवार की दोपहर को घंटों जाम लगने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा।जिस कारण कालेज जाने वाली छात्राओं को पैदल कालेज आना पडा।अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया इलाज हेतु आने वाले मरीजों को घंटों ऑटो व टोटो में इंतजार करना पडा।बताते चलें कि ऊपरगामी पुल का निर्माण कार्य तेजी गति से चलने के कारण उक्त स्थान पर बराबर जाम लगते रहता है।

