रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl
भागलपुर सहित पूरे देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है । वहीं भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शाहबाज नगर निवासी रुखसार अपने पति मोहम्मद सलाल और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर, आंखों में आंसुओं का सैलाब लिए फरियाद लगाने कोतवाली स्थित महिला थाना पहुंची । इस दौरान बेबस रुखसार लगातार अपनी पति और ससुराल वालों के द्वारा किए गए प्रताड़ना को तो बता रही थी, लेकिन साथ ही महिला थाना प्रभारी नीता कुमारी से अपने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा ना कर सुलह कराए जाने की विनती भी कर रही थी ।
इस दौरान रुखसार ने बताया कि उसकी शादी 2016 इसवी में मोहम्मद सलाल के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही उसके पति ,जेठ और ससुराल वालों के द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित और मारपीट किया जा रहा है । उसे एक 4 वर्ष का लड़का भी है । और अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए वह अपने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहती है । इसलिए महिला थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से अपने पति और ससुराल वालों से सुलह कराए जाने की विनती कर रही है ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रुखसार के मार्मिक अपील का पुलिस प्रशासन पर क्या प्रभाव पड़ता है यह तो समय ही बताएगा ।
बाइट… रुखसार , पीड़िता ।