


नवगछिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवगछिया नगर परिषद की पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष चम्पा कुमारी द्वारा शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को “बिहुला नारी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
पार्षद चम्पा कुमारी ने बताया कि इस समारोह के माध्यम से वे नवगछिया की महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित करेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
