


नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर नवगछिया सदर अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्चियों और उनकी मां को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चियों को कपड़े और खिलौने, जबकि मां को साड़ी दी गई।
जागृति शाखा की कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया ने कहा, “आज नारी शक्ति समाज में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रही है, और हमें हर वर्ग से नारी का सम्मान करना चाहिए।” सचिव नितु चिरानियाँ ने कहा, “पहले लोग लड़की के जन्म को नकारात्मक दृष्टि से देखते थे, लेकिन अब लोग इसे खुशियों के रूप में मानते हैं, जैसे घर में लक्ष्मी आई हो।”

सदस्य वीणा सरार्फ ने कहा कि नारी को सम्मान, सृजन और शक्ति का प्रतीक माना गया है।

इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ. वरुण कुमार, डॉ. सांत्वना कुमारी, स्टाफ नर्स और जागृति शाखा की सदस्य रिंपा केडिया, नीतू चिरानिया, सपना शर्मा, बीणा सर्राफ, सरिता चिरानिया, बबिता बर्मा आदि उपस्थित थे।
