खरीक अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के तहत मंगलवार को महिलाओंने खरीक बाल विकास परियोजना कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली जिसे सीडीपीओ मीना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर सीडीपीओ ने सामुदायिक स्तर पर लोगों को महिला हिंसा के दायरे में आने वाले घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी और प्रत्येक लोगों से महिला हिंसा के खिलाफ आगे आने की अपील की.
जागरूकता रैली में लैंगिक संवेदी बनने,महिला हिंसा रोकने में भागीदार बनने, महिला हिंसा उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने, बस,कार्यस्थल पर यौन शोषण अथवा उत्पीड़न एक गंभीर अपराध है जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. नारे बल देते हुए लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर एल एस अनिता कुमारी,पिंकी कुमारी, सेविका बबीता कुमारी,रीता कुमारी,मीरा कुमारी,सुमन वाला, कविता कुमारी मंडल, रीजु कुमारी आदि मौजूद थे.