


गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं गाँव के ब्रह्मदेव मंडल पिता जानी मंडल नें आवदेन देकर अपनी पुतोहु सीमा देवी पति बिजल मंडल की तलाश हेतु गुहार लगाई हैं । परिजनों ने बताया कि बीते 21 अगस्त को घर का काम करने 14 नंबर रोड पर स्थित खेत गई थी जहां से घास काटते हुए घर के लोगों नें देखा हैं । लेकिन खेत में काम के बाद से लापता हो गई है । परिजनों ने आवेदन देकर थानाध्यक्ष से महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बरामद करने की गुहार लगाई हैं ।
