


नवगछिया | महिला जागृति शाखा नवगछिया द्वारा भीषण ठंडी को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर अलाव कि व्यवस्था कि गई। साथ ही गरीबों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम भी किया गया। इस कार्य में महिला जागृति शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा शाखा सचिव चित्रा टेबरिवाल कोषाध्यक्ष रश्मि सराफ बीना सराफ कंचन खेमका भी उपस्थित थी । साथ ही शाखा अध्यक्ष सपना शर्मा ने बताया कि हमारी शाखा इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष करती हैं।
