


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के नरकटिया में निजी जमीन पर शौच बहाने का विरोध करने पर बौखलाए आरोपियों ने मारपीट,छिनतई और गाली गलौज करने के आरोप में नरकटिया राम लखन यादव की पत्नी रानी देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी में उषा देवी अवधि यादव समेत छह लोगों को नामजद किया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
