भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर के स्थानीय होटल में बुधवार को मारवाड़ी बिहार प्रादेशिक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति को लेकर विशेष रुप से चर्चा हुई। वही कार्यक्रम को लेकर महिला मारवाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीना मोटावानी ने बताया कि आजकल के दौर में महिलाएं किसी से कम नहीं है जबकि कुछ लोगों की महिलाओं को लेकर वही पुरानी मानसिकता है मीना मोटवानी ने कहा कि उनके संगठन के.
द्वारा लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी सहायता भी की जाती है, इसी को लेकर वह लगातार प्रदेश के हर जिले के इकाई का भ्रमण करती हैं और वहां की महिलाओं से जुड़ कर उनके उत्थान व प्रगति को लेकर इसी प्रकार का सम्मेलन करती हैं वही भागलपुर जिला इकाई के अध्यक्ष सुनीता सराफ ने भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और वह लोग महिला सशक्तिकरण के कार्य में और तेज गति से कार्य करेंगे मौके पर मारवाड़ी समाज की कई महिलाएं उपस्थित थी।