


नवगछिया – एक महिला के साथ रेप करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने गोपालपुर थाने के पचागछिया गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मो शाहन अली उर्फ बटला है. महिला थाने की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 मई की रात को रेप का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
