


नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी उपेंद्र दास की पत्नी सुनीता देवी ने अपने पड़ोसियों पर लोहे के रड से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में सोमवार को मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि चोटिल महिला का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया है.

महिला ने बताया कि सोमवार को देर शाम उसके पड़ोसी शत्रुघन दास, मीना देवी, करिश्मा कुमारी और सोनाली कुमारी ने उस पर हमला बोल दिया. उसके सर पर लोहे के रड से प्रहार किया गया. लेकिन उसने प्रहार को हाथ से रोक दिया जिससे उसकी एक उंगली चोटिल हो गयी है. इधर रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
