


बिहपुर। झंडापुर एन एच 31पर पेट्रोल पंप के पास एक महिला को बचाने में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार युवक नवगछिया के लक्ष्मीपुर पकरा निवासी नीतीश कुमार व वासुकी कुमार श्राद्ध का कार्ड बांट कर घर लौटने के दौरान झंडापुर एनएच 31 पर एक घास लेकर महिला अचानक दौड़ गई।जिस कारण महिला को बचाने में युवक नीतीश कुमार जख्मी हो। इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर घायल युवक को बिहपुर सीएचसी इलाज के लिये भर्ती कराया
