परिजनों ने कहा सड़क पर गिरने से हुई मौत
नवगछिया : पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती टोला पचासी गांव में सोमवार को एक अधेड़ महिला शांति देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृत महीला की पहचान इसी गांव की शांति देवी के रुप में की गई है। ऐसे तो उनकी मौत पुलीस के अनुसार एक दुर्घटना मानी जा रही है। परन्तु परंतु ग्रामीण के बीच में चर्चा है कि मृतिका शांति देवी का एक पुत्र एसपी कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिन्होंने अपनी मां को खेत जाते समय पीछे से किसी चीज से वार कर वहां से फरार हो गया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर इस्माइलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बताया गया कि मृत महिला शांति देवी खेत जा रही थी इसी क्रम में सड़क पर चलते समय ठोकर लगने से पैर फिसल गया और सड़क पर गिड़ने से गंभीर रुप से घायल हो गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस्माइलपुर पुलीस के अनुसार महिला की मौत सड़क पर गिरने के कारण हुई है। इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है अगर आवेदन दिया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलीस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। मालूम हो कि मृत महिला के पति की मौत 10 वर्ष पूर्व हो गई है। मृतिका शांति देवी को तीन पुत्र है, जिसमें एसपी कुमार सबसे बड़ा पुत्र है। वह दिमागी रूप से विक्षिप्त है।