


महिला ने नवगछिया एसटी एससी थाना में आवेदन देकर सुरक्षा का गुहार लगाई है। पीड़िता नवगछिया थाना के राजेंद्र कालोनी निवासी गोपी रजक की पुत्री किरण कुमारी है। पीड़िता ने दिए आवेदन के अनुसार बताई कि मेरे मुहल्ले में श्रवण पंडित, निशा देवी अपने घर का पैखाना का पानी तथा गंदा पानी सड़क पर बहाती है। जिससे हमे व आने जाने वालों को काफी परेशानी होती है। सड़क पर गंदा पानी बहाने को मना किया तो आरोपित ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मुझे मारने के लिए घर में घुस आए। किसी तरह अपने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। आवेदन की प्रतिलिपि नवगछिया एसपी को भी दिया गया है।
