


बिहपुर. प्रखंड के नन्हकार-जयरामपुर की महिला शकीला खातून ने बिहपुर थाने में रास्ता विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल कर देने का केस दर्ज कराया है. उसने मो बाबर, मो सोनाबर, मो आसीन, मो सोनू, मो रोमी राइन, गुलबसा खातून, फूलेखा खातून,नस्सो खातून व मुस्कान खातून को नामजद किया है़ उसने आरोप में बताया कि उपरोक्त नामजदों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया. विरोध करने पर लाठी से मार कर मेरा सिर फाेड़ दिया व पांच हजार रुपये मूल्य का जेवर छीन लिया. थानाध्यक्ष ने बताया केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही है.
