नवगछिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने पकड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सूर्य भानु शर्मा उर्फ प्रदीप शर्मा और उनके साथियों पर छेड़खानी, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि घटना 23 दिसंबर की रात की है, जब प्रदीप शर्मा, अमित कुमार, राजा कुमार और आशीष कुमार उनके घर के पिछले दरवाजे से घुस आए। प्रदीप और अमित के हाथों में कट्टा, जबकि आशीष के पास एक लकड़ी थी। उस समय महिला कमरे में सोई हुई थी और घर के अन्य सदस्य आग सेंक रहे थे।
महिला ने आरोप लगाया कि दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर जब वह उठी, तो प्रदीप शर्मा ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर अमित कुमार ने उसका हाथ पकड़ लिया और प्रदीप शर्मा ने कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके पति, सास और ससुर मौके पर पहुंचे, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की।
अगले दिन दी धमकी
महिला ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह प्रदीप शर्मा ने खुलेआम धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की गई, तो पूरे परिवार की हत्या करवा दी जाएगी। इस धमकी से पूरा परिवार भयभीत है।
महिला ने यह भी उल्लेख किया कि उनके पति ने 2022 में प्रदीप शर्मा के खिलाफ व्यवहार न्यायालय नवगछिया में एक सनहा दर्ज करवाया था।
मुखिया प्रतिनिधि ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने न्यायालय पर भरोसा जताया और कहा कि सच्चाई सामने आएगी।
नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला ने आवेदन में दुष्कर्म और छेड़खानी का आरोप लगाया था, लेकिन प्राथमिकी में दुष्कर्म का जिक्र नहीं है।