जान की सुरक्षा के लिए महिला डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। इस सबंध में महिला गौरीपुर निवासी शिवनंदन चौधरी की पत्नी हीरा चौधरी ने डीआईजी सुजीत कुमार को आवेदन दी हैं। महिला ने बताई कि मैं अपनी पति को बुलाने अपनी जेठानी के घर गई तो भैसुर व जेठानी भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। मैने इसका विरोध किया तो वे लोगों मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैं किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर किसी तरह अपने रूम का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बावजूद वे लोग मुझे गाली गलौज करते रहे। 18 नवंबर को भी दोनो व उसका लड़का राजन चौधरी मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट किया था। इसकी सूचना मैने बिहपुर थानाध्यक्ष को दिया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरे पति सर्विस करते हैं। उनके जमीन व मकान पर परिवार के लोग कब्जा जमाने के लिए प्रताड़ित करते हैं। इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को भी आवेदन दिया। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिला ने डीआईजी को आवेदन देकर जान की सुरक्षा की लगाई गुहार ||GS NEWS
Uncategorized December 23, 2021 December 20, 2021Tags: mahila ne