लूट व मारपीट की शिकायत करने नवगछिया थाना गई महिला के साथ थानाध्यक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाई। इस संबंध में झारखंड प्रदेश के साहेबगंज जिला के मिर्जाचौकी निवासी सहदेव महतो की पत्नी राखी देवी ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर आरोप लगाई हैं। महिला ने बताई कि 27 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा नवगछिया के जिरोमाइल में मेरी गाड़ी को जबरन रोक कर ड्राइवर के साथ मारपीट किया गया। उसके पास से 40 हजार रूपया छिन लिया। रूपये छिनने वाला अपने आपकों फाइनेंसर बता रहा था। घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाने गई तो थानाध्यक्ष के द्वारा अभद्र व्यवहार किया। मेरे द्वारा एक आवेदन भी थानाध्यक्ष ने अपने मन के मुताबिक जबरन लिखवाकर रख लिया हैं।
इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने महिला द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद हैं। महिला के आवेदन पर पांच मार्च को ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। ट्रक भी पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के द्वारा रात्रि में मेरे पास एक वीडियो क्लिप भेजी गई थी। उसके आधार पर ही नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी बरामद किया।
गाड़ी खिचने वाले फाइनेंसर को जेल भेजा जायेगा। महिला के द्वारा पुलिस पदाधिकारी पर जो आरोप लगाई हैं उसकी जांच की जायेगी। जांच में आरोप सही पाया गया तो पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी। यदि इस तरह अपने को कोई फाइनेंसर बता कर गलत कार्य करता हैं तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।