


खरीक तुलसीपुर की महिला फुदकी देवी ने गांव के अन्य लोगों पर सादा कागज पर अंगूठे का निशान बनाने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने खरीक थाना में आवेदन दिया है पुलिस को दिए आवेदन में महिला का कहना है कि आवेदन पर मनगढ़ंत बातें लिखकर गांव के लोग के बारे में दुष्प्रचार फैला जा रहा है उन बातों से मुझे कोई लेना देना नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
