


भागलपुर के 30 ग्राम संगठनों में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, रखीं विकास की बातें
भागलपुर। महिलाएं अब केवल घर तक सीमित नहीं, बल्कि गाँव और समाज के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसका प्रमाण शनिवार को भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित 30 ग्राम संगठनों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में देखने को मिला, जहाँ महिलाओं ने खुलकर अपने विचार रखे।

जीविका द्वारा सम्पोषित ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित इस संवाद में महिलाओं ने अपने गाँव और परिवार के विकास की योजनाओं को साझा किया और सरकार की ओर से चल रही महिला सशक्तिकरण योजनाओं से आए बदलावों की चर्चा की।
महिला संवाद दो पालियों में आयोजित किया गया । सुबह की पहली पाली में 15 ग्राम संगठनों में और शाम की दूसरी पाली में शेष 15 संगठनों में। इसमें जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ-साथ समूह से अलग रहने वाली महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

महिलाओं ने साफ तौर पर बताया कि वे अब गाँव, समाज और राज्य के विकास में अपनी भागीदारी चाहती हैं। संवाद के दौरान प्राप्त सुझावों और आकांक्षाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से संधारित किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकार नीति निर्माण और योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार कर सके।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 18 अप्रैल 2025 से सभी जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भागलपुर के सभी 16 प्रखंडों में स्थित कुल 1820 ग्राम संगठनों में इस संवाद का आयोजन किया जाना है।
