नवगछिया के एनएच 31 बस स्टैंड के समीप स्थित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । शासन की मंशा के अनुरूप नवगछिया पुलिस अध्यक्ष एस के सरोज के मार्ग निर्देशन में वृहद स्तर पर संचालित महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण योजना के क्रियावनम दिशा निर्देशन के क्रम में महिला थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी एवं तैनात महिला सिपाही ने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं को महिला उत्थान व सशक्तिकरण कानून की जानकारियां देते हुए कानूनी कार्रवाइयों के संबंध में पुलिस अधिकारियों व अतिथियों द्वारा जागरूक किया गया।
कार्यशाला में बालिकाओं को लैंगिक अपराध से संरक्षण गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया। विधिवत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि सशक्तिकरण कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग पुलिस जिला नवगछिया में पुलिस अधीक्षक के द्वारा की जा रही है किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा उत्पीड़न सामाजिक एवं आर्थिक किसी भी प्रकार के अपराधों से प्रीत महिलाएं छात्राएं में नि:संकोच अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना दर्ज करवा सकती है।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रमुख समाजिक एवम पूर्व सरपंच धरमलाल मंडल ने बालिकाओं की सुरक्षा में न्यायपालिका की कार्य विधि एवंसंवेदनशीलता की कानूनी जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं साहसी प्रक्रम में अरुणनीमा सिंह का उदाहरण देते हुए उपस्थित बालिकाओं को विषम परिस्थितियों में भी अपने धैर्य साहस हिम्मत से मुकाबला करने हेतु प्रेरित किया गया। महिला थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी ने भी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब छात्राएं मां दुर्गा का अवतार हो आपको कभी भी अराजक तत्वों से सामना होने की स्थिति में हौसले के साथ उनका मुकाबला करना चाहिए और समय रहते और अविलंब पुलिस को सूचना दें। अतिशीग्र ऐसे अराजक तत्वों के विरोध विधवक कार्रवाई करेगी एवं प्रीत बालिका अथवा महिला की पहचान गुप्त रूप से रखी जाएगी। कार्यशाला के समापन पर ज्ञानोदय आवास विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार ने महिला थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए आवश्यकता अनुसार बालिकाओं को विधिक सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया और उनको उच्च लक्ष्य लेकर उनको मानव जीवन में मिलने वाले जन्म को धन्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार शिक्षिका सीमा कुमारी रानी कुमारी शिक्षक नवीन कुमार एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।