


भागलपुर। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला अतिथि गृह भागलपुर से महिला संवाद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भागलपुर जिले के 16 प्रखंडों में भ्रमण करेगा।

उपविकास आयुक्त ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है, जिनसे समाज में व्यापक परिवर्तन आया है। इन योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उनके विचार और आकांक्षाएं जानने के उद्देश्य से ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि जीविका द्वारा गठित 1820 ग्राम संगठनों में 18 अप्रैल से 16 जून 2025 तक महिला संवाद का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक ग्राम संगठन में वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी, विषयगत चर्चा होगी और महिलाओं के सुझाव मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे।
कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की प्रतिक्रियाएं सरकार तक सीधी पहुंचेंगी, जिससे भविष्य की नीतियों और योजनाओं में उनके सुझावों को शामिल किया जा सकेगा। संवाद की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।
