भागलपुर।आज सोमवार को रवि योग वअन्य शुभ योग बन रहे हैं, इन्हीं शुभ संयोग में सोमवार को फाल्गुन मास की चतुर्दशी युक्त पूर्णिमा में होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया है पंचांग की गणना के अनुसार इस बार होली पर शनि सूर्य एवं बुध ग्रह एक साथ कुंभ राशि में विराजमान है यह श्री कहीं योग कहलाता है ऐसा अवसर 30 वर्षों बाद इस बार मिला है।
भागलपुर के कई क्षेत्रों में होलिका दहन के लिए चौक चौराहे पर पूजन स्थल बनाए गए, महिलाओं ने होलिका स्थानों पर पहुंचकर मैया का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की साथी होलिका मैया से अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की वैसे तो रंग एकादशी से ही होलिका दहन प्रारंभ हो जाता है गौरतलब हो कि इस बार कुछ लोग 7 मार्च को होली मना रहे हैं वहीं कुछ लोग 8 मार्च को।