नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर एक में स्थित लाल शिव हनुमान मंदिर पंडित टोला बलाहा गांव के परिसर में हो रहे सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित मधुकांत शास्त्री ने महराज परीक्षित व शुकदेव मुनि के संवाद के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना उद्धार की कथा सुनाया.उन्होंने कहा कि भगवान किशन कन्हैया अपने लीलाओं में सोलह कलाओं का प्रदर्शन कर भक्तों को आनंदित किया है.हरि योगेश्वर श्रीकृष्ण भक्तों के कष्टों का हरण करने वालें हैं.
भागवत में महाभारत की कथा सुनकर जो प्राणी सदाचरण करते हैं. उनका जीवन सदा कल्याणकारी हो जाती है. कथा के शुरूआत में मुखिया रंजीता कुमारी ने कथा व्यास सहित उनके सहयोगियों को माला व अंगवस्त्र प्रदान कर उनलोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया. किशोर पंडित ने बताया कि कथा आठ मार्च तक चलेगी. मौके पर परशु राम पंडित , रेखा देवी, विजय शर्मा, मनीषा कुमारी, प्रो अजीत कुमार, कैलाश पंडित, अशोक पंडित, सुशील पंडित, शिवचरण पंडित, दयाराम पंडित सहित अन्य भक्त समाज मौजूद थे.