


मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के मैदान में घटी घटना
नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार की दोपहर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जब अनियंत्रित रफ्तार से आकर कॉलेज के एक कर्मचारियों की गाड़ी ने एक छात्रा को जोरदार ठोकर मार दिया । छात्रा मैदान में बैठकर फॉर्म भर रही थी । मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के ही कर्मचारियों की टाटा नेक्सोंन गाड़ी BR 10AL9179 नंबर की उजली कार अचानक ही मैदान में फुल स्पीड में आई और फॉर्म भर रही नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी छात्र करीना कुमारी पिता बबलू हरिजन को जोरदार ठोकर मार दी । वहीं ठोकर लगने के बाद कॉलेज में अफरा तफ़री का माहौल हो गया । आनन फानन में कॉलेज के शिक्षक व छात्राओं ने घायल छात्रा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया ।

जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया । वहीं घटना के बाद प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा को गंभीर स्थिति में भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया । इस बाबत में परिजनों ने बताया कि छात्रा अपने घर से फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी जहां उसके साथ घटना घटी । अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया हैं । घायल छात्रा के सर और कमर में काफी चोट है जिसे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । वहीं इसकी जानकारी मिलते ही नवगछिया थाने की पुलिस भी दलबल के साथ नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में देखते हुए छात्रा को मायागंज रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है । वहीं घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है जिसने भी घटना को देखा उसके मुंह से आह निकल पड़ी । हालांकि घटना के बाद कॉलेज में सन्नाटा फैल गया था । कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था ।

