


गोपालपुर – बाबू टोला कमलाकुंड की मुखिया मितु कुमारी की अध्यक्षता में श्रम विभाग व मनरेगा के द्वारा मजदूरों का निबंधन कर जॉब कार्ड उपलब्ध करवाया गया.

मौके पर मौजूदश्रम विभाग के अधिकारी विभाष कुमार ने बताया कि पंजीकृत मजदूरों को बीमा का लाभ व अन्य सुविधायें मिलेगा. मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार व बडी संख्या में ग्रामीणों व मजदूरों की मौजूदगी देखी गई.
