

भागलपुर के नाथनगर चंपानगर के रहने वाले भोला कुमार साह ने 90वीं बिहार स्टेट जूनियर एवं सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2024 में बिहार की ओर से गोल्ड मेडल जीतकर भागलपुर का नाम रोशन किया है। भोला ने अपनी जीत का परचम न केवल भागलपुर बल्कि देश के कई राज्यों और जिलों में भी लहराया है। अब भोला नेशनल गेम खेलने के लिए अक्टूबर माह में भुवनेश्वर जाएगा।

भोला का पिता, अशोक साह, मजदूरी करता है और अपनी कड़ी मेहनत से भोला को इस मुकाम तक पहुंचाया है। भोला ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और कोच कुंदन कुमार को दिया है। भोला नाथनगर स्थित सीटीएस के मैदान में खेल की तैयारी करता था।

भोला की इस अद्वितीय उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे भागलपुर का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनकी सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है और यह दिखाती है कि मेहनत और लगन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
