- नवगछिया थाने में कराया गया अनिल यादव का इलाज
- नवगछिया थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी आरोपी मजदूर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की छापेमारी
नवगछिया बाजार समिति के गोदाम में मजदूरों के मेठ धोबिनियां निवासी अनिल यादव को एक मजदूर नहीं सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल अवस्था को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया है. चिकित्सकों ने अनिल यादव को खतरे से बाहर बताया है.
घटना की बाबत अनिल यादव ने नवगछिया थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गवाह स्वरूप करीब 20 मजदूरों ने हस्ताक्षर भी किया है तो दूसरी तरफ आरोपी धोबिनियां निवासी आमोद यादव वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. अनिल यादव ने बताया कि आमोद यादव रोजाना कार्यस्थल पर लेट पहुंचा था लेकिन जिन ट्रकों में उसने ढुलाई नहीं भी नहीं की उस ट्रक में दूसरे मजदूरों द्वारा किए गए मजदूरी में भी अपना हिस्सा मानता था.
देर शाम जब मजदूरों के बीच मेहनत आना वितरण करने का समय आया तो आमोद यादव ने सुबह कार्य शुरू होने के बाद कार्य समाप्त होने तक जितने ट्रकों से माल की ढुलाई हुई थी, उसमें भी अपना हिस्सा मांगने लगा. मजदूरों के मैठ होने के नाते पहले अनिल यादव ने आमोद को समझाया कि जिसमें तुमने काम नहीं किया है उसका पैसा तुम कैसे ले सकते हो. आमोद यादव नहीं माना और वह अपने जिद पर अडिग रहा.
फिर जब अनिल यादव ने विरोध किया तो आमोद यादव ने अपने कमर से चाकू निकालकर उसके दांये छाती पर मार दिया और कुछ पैसे छीनकर वहां से भाग गया. चाकू लगते हैं अनिल यादव जमीन पर गिर गए और मजदूरों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. नवगछिया के थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तो दूसरी तरफ पुलिस आरोपी आमोद यादव की तलाश भी कर रही है.