नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर स्टेशन पास पानी टंकी नजदीक रखे मकई टाल व भूसा में अचानक आग से आफरा तफरी मच गया. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने पहुंचकर कर तुरंत अग्निसमन वाले को बुलाया.ग्रामीण रिटायर एएसआई असफाक अली, अबुज मिश्रा, मनोज मिश्रा ने बताया कि जिला परिषद सदस्य उषा मिश्रा घर के पीछे बसे लोगों का मकई का पन्द्रह बीस टाल व एक भूसा का डेङ में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गया.
आग को शोर को सुन देखकर नारायणपुर, मधुरापुर बाजार, शाहपुर चौहद्दी, बलहा सहित अन्य गांव के लोग जुट कर आग बुझाने में जुट गये. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बिहपुर व भागलपुर से तीन दमकल लाकर आग पर काबू पाया.अफरा तफरी का कारण बगल के पक्का मकान व बीएमसी मकतब को लेकर बिशेष चिंता था लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि मकई टाल के बीच जुआरी व गंजेङी के चक्कर में ऐसा हुआ है. पुलिस को सूचना पहले दिया था तो कई बार पुलिस ने छापेमारी भी किया था. फिर भी जुआरी व गजेङी का शुक्रवार दोपहर लोगों ने परिणाम देखा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गजेङी व जुआरी को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. इस कारण बङी हादसा टला है नहीं तो बङी अनहोनी होता.