

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,14 जनवरी को मनाए जाने वाले तिलसकरात को लेकर दूध की मंडी में काफी तेजी देखने को मिल रही है। मंडी में जहां दस हजार लीटर दूध प्रतिदिन आती थी। लेकिन अभी लगभग सात हजार लीटर दूध ही मार्केट पहुंच रही है। जिसके कारण दूध के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। दूध की कीमत 50 रुपया से सीधे एक सौ तक पहुंच गया है। वही आगे और भी दाम बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है। वहीं कम दूध आने से लोगों को परेशानी भी हो रही है।
