नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पकरा गांव में मक्के की फसल तैयारी करने के दौरान एक किसान की मौत हो गयी है जबकि एक घायल है. मृतक कृषक लक्ष्मीपुर पकरा निवासी 60 वर्षीय तारणी मंडल है जबकि मिथुन कुमार घायल है. घायल मिथुन का इलाज नवगछिया निजी स्तर से कराया जा रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद तारणी मंडल को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया. देर शाम नवगछिया पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतक के पुत्र परशुराम मंडल और अन्य परिजनों के अनुसार तारणी मंडल अपने पुत्रों के साथ मक्के की पकी फसल तैयार करवा रहे थे. दोपहर एक बजे मौसम खराब होते ही दियारा से अधिकांश किसान घर के लिये रवाना हो गए. जबकि आठ की संख्या में किसान पेड़ के नीचे वर्षा से बचाव करने लगे. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. आसमानी आवाज थमने के बाद लोगों ने देखा कि तारणी मंडल और मिथुन कुमार जमीन पर गिरे हुए थे. तारणी मंडल अपने पीछे जोधन कुमार, टुनटुन कुमार, परशुराम कुमार, पुत्रियों शोभा कुमारी, सपना कुमारी, धनियां कुमारी, पत्नी लबरी देवी के पीछे छोड़ गए हैं. सबों का रो – रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तारणी मंडल मूल रूप से गोपालपुर के आजमाबाद के रहने वाले हैं, करीब दो वर्षों से वे पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल लक्ष्मीपुर पकड़ा में रहते थे और यहीं पर खेती बाड़ी कर जीविकोपार्जन कर रहे थे. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ठाक नहीं है. श्री यादव ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है.