तिलक कर वापस आ रहे स्कार्पियो को पीछे से मिनी ट्रक ने मारा ठोकर, बाल-बाल बचे लोग.
ढोलबज्जा: इन दिनों कदवा के फोरलेन सड़क मक्का किसानों के कारण अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना बढ़ गई है. किसानों द्वारा बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि फोरलेन सड़क को भटगामा जीरोमाइल से लेकर श्रीपुर रिंग बांध तक किसानों द्वारा अतिक्रमण कर जगह-जगह मक्के की फसल तैयारी की जानें लगी है. जिससे सड़क काफी सांकरी हो जाने से रात में वाहन चालक संतुलन खो कर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
रविवार की देर रात कदवा थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा के काली मंदिर समीप आगे-आगे जा रहे एक स्कार्पियो को पीछे से मिनी ने जोरदार धक्का मार दिया. स्कार्पियो पर सवार छः लोग तिलक चढ़ा कर वापस खगड़िया जा रहे थे.धक्का लगते हीं स्कार्पियो का पीछला व ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
स्कार्पियो पर सवार खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र निवासी अमोद कुमार, प्रिंस कुमार, केदार महतो, सलन कुमार, गोगरी खगड़िया के लालचंद पटेल, आलमनगर मधेपुरा के नन्हकू मंडल, राजेश मंडल व ट्रक चालक मधेपुरा कुमारखंड के सुखासन निवासी ललित कुमार रजक चोटिल हो गए. गश्ती कर रहे कदवा पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.
ट्रक चालक ने बताया कि- आगे से स्कार्पियो जा रहे थे. आगे सड़क पर मक्का रखा था. एकाएक चालक ने स्कार्पियो को रोक दिया. ब्रेक लगाते लगाते पीछे से धक्का लग गया.