नवगछिया – चार दिन पहले नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से गायब हुआ मक्का लदे ट्रक का सुराग पटना में मिला था. लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सक्रिय होने से पहले ही ट्रक को फिर से गायब कर दिया.
मामले में ट्रक समेत मक्का की बरामदगी के लिये नवगछिया पुलिस की एक टीम को पटना के लिये रवाना किया गया है.
नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में ट्रक चालक और मालिक की मिली भगत से मक्का गायब कर दिए जाने का मामला सामने आ रहा है. वास्तविक जानकारी और कांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.