- नवगछिया जीरोमाइल से मक्का लेकर चला था ट्रक
- ट्रक में 22 टन 510 किलो मक्का था लोड
- नवगछिया थाना आवेदन देने पहुंचे पीड़ित नहीं लिया आवेदन
- स्पेक्टर ने भी आवेदन लेने से किया इनकार
- एसडीपीओ को दिया आवेदन लगाई न्याय की गुहार
नवगछिया – नवगछिया जीरोमाइल से पटना मक्का लदा ट्रक लेकर जा रहे माल सहित ट्रक गायब होने की शिकायत नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को आवेदन देकर की गई है. पीड़ित पंकज कुमार साह दूधैला पसराहा थाना निवासी है. अपने आवेदन में पंकज कुमार साह ने बताया कि वह साक्षी ट्रेडर्स नाम से फार्म चलाते हैं उनके द्वारा न्यू गणेश लोरी ब्रोकर महेशखूंट से 22 तारीख को भाड़े पर ट्रक लिया था.
जिसमें ड्राइवर खुसरूपुर सालिमपुर पटना निवासी लालजी यादव था. ट्रक में 23 तारीख को नवगछिया जीरोमाइल स्थित एसपी सिंगला धर्म कांटा तेतरी से कुल 22 टन 510 किलो ग्राम मक्का लोड कर सोना गोल्ड फीड प्राइवेट लिमिटेड कर्मलीचक पटना को भेजा गया था.
मगर आज तक हुआ पटना नहीं पहुंचा जिसके बाद पंकज कुमार ने ड्राइवर को फोन लगाया 25 तारीख तक ड्राइवर से बात हुई मगर उसके बाद से फोन स्विच ऑफ आ रहा है. पंकज ने एसडीपीओ दिलीप कुमार को आवेदन देकर गाड़ी सहित मक्का गायब होने का आवेदन देते हुए ट्रांसपोर्ट मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.
नवगछिया थाना में नहीं लिया आवेदन
पंकज कुमार ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि इस संबंध में वह नवगछिया थाना और पुलिस निरीक्षक के पास भी आवेदन देने पहुंचे थे मगर उन दोनों ने उनका आवेदन लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्हें एसडीपीओ के पास आना पड़ा.
नवगछिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि थाना में आवेदन नहीं दिया गया था पीड़ित द्वारा मात्र चालक का दो मोबाइल नंबर दिया गया था जिसे तुरंत पता लगाने के लिए भेज दिया गया था. नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि आवेदन हम तक नहीं आया है घटना की जानकारी नहीं मिली है जानकारी लेकर मामले की जांच करवाई जाएगी कार्रवाई होगी.