


नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मक्खातकिया मोहल्ले से लॉटरी के 350 टिकट के साथ मिल्की गौशाला निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चंदन कुमार के पास से पुलिस ने लाटरी टिकट के अलावा ₹1866 नगद, एक मोबाइल बरामद किया है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है, जबकि गिरफ्तार आरोपी से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.
