5
(1)

टेंडर पास होने की खुशी में ग्रामीणों ने मनाया होली, कार्य प्रारंभ होने के दिन गांव में मनेगी दिवाली

भागलपुर।बिहार में कई जगहों पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में कुछ गांव ऐसे हैं जहां तक पहुंचने के लिए न तो सड़क है और ना ही रेलवे क्रॉस कर जाने के लिए पूल या पुलिया का निर्माण किया गया है, ऐसा ही एक गांव भागलपुर जगदीशपुर अंतर्गत बैजानी पंचायत के मक्ससपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मनमोधाचक का है जहां लोग पटरी के सहारे कई किलोमीटर चलकर स्कूल कॉलेज व बाजार जाया करते हैं पूल नहीं रहने के चलते लोग प्रत्येक दिन मानो मौत को दावत देते हुए अपने काम में जाते हैं,

अब मक्ससपुर गांव वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है उनके गांव के लोगों को रेलवे पटरी क्रॉस करके स्कूल कॉलेज और बाजार नहीं जाना पड़ेगा अब गांव में पुल बनने जा रहा है इस बात की भनक मिलते ही पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया, गांव में पुल बनने की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया वही गांव के पुतुल पांडे ने कहा देश की आजादी के बाद से अभी तक हमारे गांव में पुल नहीं बने थे जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते कई बार दुर्घटनाएं भी हुई हैं दर्जनों मवेशी भी ट्रेन की चपेट में आ गए ,

अब हम लोगों को उम्मीद जगी है जल्द पूल बने और हम लोग सुरक्षित हो जाएं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार के तहत मुख्यमंत्री नितेश कुमार उपमुख्यमंत्री तेज प्रताप यादव सांसद विधायक डीजीपी अमर कुमार पांडे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व ग्रामीण विकास कार्य के अधिकारी व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने यह पहल की और हमारे गांव में पुल बन रहा है साथ ही उन्होंने कहा आज हम लोग होली मना रहे हैं जिस दिन पूल का नीव रखा जाएगा उस दिन हम लोग दीपावली मनाएंगे और तेजस्वी यादव से आग्रह करेंगे कि वही स्कूल का न्यू रखें साथी पचासी बरसी बाबूलाल राय ने कहा जिसने भी इस गांव के लिए पूल बनाने का सोचा उनको तहे दिल से धन्यवाद साथ ही गांव के ही युवक चंदन कुमार ने कहा इस पुल के टेंडर पास होने से हम लोग काफी खुश हैं हम लोगों के गांव में खुशी का माहौल है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: