भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,पीरपैंती रेलवे स्टेशन पहुंचे मालदा डिवीजन के एडीआरएम सुजीत कुमार यहां बीजेपी विधायक ललन पासवान के द्वारा आरोप लगाया गया था कि पीरपैंती स्टेशन पर जिस ठेकेदार से काम कराया गया था उनके कार्य की गुणवत्ता काफी निचले स्तर की थी जिसके चलते जितने भी जगत सेठ में टाइल्स मार्बल लगाए गए थे वह हाथ लगाते ही नीचे गिर जा रहा था,
स्टेशन परिसर में मार्बल टाइल्स या दीवार यात्री के बैठने का सेड बनवाया गया था सभी में अनियमितता पाई गई और सभी को दो नंबर सामान डालकर काम कराया गया था जिसको लेकर एडीआरएम स्टेशन पहुंचकर स्टेशन का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं लोकल ठेकेदारों के मिलीभगत से काम हो रहा है जिसके चलते यह परेशानी आ रही है जल्द इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी ।