भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,मालदा रेल मंडल के नए डीआरएम विकास चौबे ने बुधवार को कार्यभार संभाला, डीआरएम के पद पर कार्यभार संभालते ही उन्होंने कई स्टेशनों का निरीक्षण किया, उसी बाबत आज भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई स्टेशनों का जायजा लिया, उन्होंने साफ तौर पर कहा यात्री की सुविधा और सुरक्षा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय, ट्रेन के अंदर रखरखाव, टिकट काउंटर, ट्रेन व स्टेशनों पर उचित मूल्य पर और स्वच्छ भोजन की व्यवस्था एवं कई नई योजनाओं पर वार्ता की,
साथ ही साथ सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने हर गेटमैन एवं पासिंग मैन को भी कई हिदायत दी है जिससे जान माल का कोई नुकसान ना हो डीआरएम विकास चौबे का यह भागलपुर में पहला निरीक्षण हुआ, उनके आने पर भागलपुर रेल प्रबंधक एवं दर्जनों कर्मियों ने उन्हें फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कियाl मालदा रेल मंडल के नए डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि मुझे काफी हर्ष है कि मैंने कई पैसेंजर से बात की और अपने स्टेशन और स्टेशन की व्यवस्था को लेकर काफी खुश दिखे, वहीं उन्होंने पहले के कार्यों की भी काफी सराहना की, उन्होंने कहा पहले के जितने कार्य हुए हैं उन्हें हम लोगों को सुगमता से सुरक्षित तरीके से लेकर चलना है और आगे की योजनाएं भी बन रही हैं उस पर भी कार्य करना है कार्यक्रम के दौरान दर्जनों रेल के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।