निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, मालदा रेल मंडल सिक लाइन सीड भागलपुर कोचिंग डिपो का आज उद्घाटन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के अरुण अरोड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कारखाना परियोजना संगठन पटना के मनु गोयल मंडल, रेल प्रबंधक मालदा के यतेंद्र कुमार और प्रधान मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर पूर्व रेलवे के एसआर घोषाल भी उपस्थित थे।
मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा यहां से डिमांड ज्यादा से ज्यादा गाड़ी चलने की है परंतु इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के चलते गाड़ियां ज्यादा नहीं चल पा रही हैं अब इस पर विचार किया जा रहा है उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां यहां से बढ़ेगी । कुछ टेक्निकल परेशानियों के चलते गाड़ियों का बढ़ाना इस रूट में सही नहीं था इस पर कार्य चल रहा है जल्द लोगों को सेवा मिलेगी। वहीं उन्होंने 24 कोच से बढ़ाकर 30 कोच चलाने की भी बात कही। एनएचबी के लिए जमालपुर जाना पड़ता था अब डीजल शेड में सारा काम भागलपुर में ही होगा, उन्होंने कहा कि यहां से मरम्मत यहीं से किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा अगरतला वाली राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होते हुए गुजरेगी।