माले नेता कॉमरेड उषा शर्मा का शुक्रवार को निधन हो गया है। माले नेता के निधन पर राघोपुर में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । माले नेता बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि पारस हॉस्पिटल पटना में शुक्रवार कोके 1:30 बजे अंतिम सांस ली ।उन्होंने गहरी शोक व्यक्त करते हुए कहा की कॉमरेड उषा शर्मा शहर में प्रगतिशील कम्युनिज्म धारा की पहचान थीं।
शाररिक रूप से अक्षम होते हुए भी जन आंदोलन के मैदान में डटा रहना पार्टी के लिए प्रेरणा श्रोत हैं । भागलपुर की पार्टी शोकाकुल परिवार के गहरी संवेदना व्यक्त करती है। उषा शर्मा के निधन से महिला आंदोलन लो अपूर्णीय क्षति हुई है। कॉमरेड रेणु जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आंदोलन व प्रगतिशील विचारों के एक स्तम्भ रही हैं कॉमरेड उषा शर्मा।
उन्होंने पापड़ी बोस अपहरण कांड से लेकर राज्य सम्मेलन करने में अहम भूमिका निभाई। सभा मे कॉमरेड संथाल जी , कॉमरेड विमलेश जी , कॉमरेड अमन कॉमरेड रॉकी व अन्य भी शोक संतप्त थे ।