


नवगछिया : कटिहार- बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मधुरापुर रेलवे समपार फाटक के पास शुक्रवार की सुबह कटिहार की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से आधा दर्जन सुअर की मौत हो गयी. मंटू मल्लिक ने बताया कि कटी सुअर बलाहा गांव के मुकेश मल्लिक का है. सुअर चरने के क्रम पर रेलवे ट्रैक पर आ गया . जिससे वह हादसे का शिकार हो गया. इधर घटना की सूचना पर सुअर मालिक व उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

