


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में देर रात को दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने व दहशत फैलाने हेतु फायरिंग करने के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा फायरिंग करने वाला भागने में सफल रहा .थानाध्यक्ष नीरज नीरज कुमार ने बताया कि मालपुर के ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है .मामले की जांच की जा रही है.ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली जा रही है.साथ ही ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द किये जा रहे व्यक्ति से भी पूछताछ किया जा रहा है.


