


नवगछिया के एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने कहा कि एसआर मामलों में 69 रिपोर्टिंग हुई है 69 निष्पादित, नन एसआर 223 केस रिपोर्टिंग 225 निष्पादन किया गया है. यह आशातीत नहीं है। नवगछिया जिले में 741 कांड लंबित है। जिसमें 449 एसआर है और 298 नन एसआर है। एसपी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे लोग मामलों का निष्पादन में काफी पीछे हैं. आगे ज्यादा मामले निष्पादित हो इसके लिए तैयारी की जा रही है।

पुलिस जिले में पिछले माह कुल 218 गिरफ्तारी, थाना स्तर से 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वज्रा टीम ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। 19 लोगों ने आत्मसमर्पण किया गया। एएलटीएफ टीम ने 476 लीटर देशी शराब बरामद किया है। 441 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। 49 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है और 12 शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया है।

28 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है। 16 के खिलाफ डोसियर खोला गया है। तीन पर सीसीए थ्री का प्रस्ताव दिया गया है। जबकि तीन चालकों का लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव दिया गया है। पिछले दिनों पुलिस ने अलग अलग कांडों में भारी मात्रा में अवैध हथियारों की बरामदगी की है। क्राइम मीट में एसपी ने टोटो लूट कांड के सफल उद्भेदन के लिये नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भरत भूषण की सराहना की।
