नवगछिया – नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में 2 दिन पूर्व हुई 17 लाख लूट मामले में नवगछिया पुलिस के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाने को लेकर के कई तरह की प्रक्रिया की जा रही है. इस लूट के उद्भेदन को लेकर के नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के द्वारा महिला थाना में टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर कई तरह का निर्देश दिए हैं.
दोनों से हिरासत में रह रहे नीजी एवं विभागीय नाईट गार्ड को पीआर पर छोड़ दिया है. ऐसे नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की उद्भेदन को ले करके हम लोग सभी स्तर से जांच किए है. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन होगा जानकारी के अनुसार सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय में पिछले 4 दिनों से जमा राशि को कैसे लॉकर में रखे रहने के कारण हथियारबंद अपराधियों ने नाइट गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट कर लिया.
जिसको लेकर के गोपालपुर थाने में सहायक अभियंता आशीष कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर के मौके पर से शुक्रवार को कई संवेदनशील समान पुलिस ने बरामद किया है. जिसमें लॉकर तोड़ने का रोड एवं अन्य चीज बरामदगी की गई है. पूरे मामले को लेकर के एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट की पहचान करने की रिपोर्ट के बाद ही कुछ नया बात सामने आएगा.