दोनों पक्षों से चार घायल, एक रेफर, पुलिस जांच में जुटी
ईंट भट्टा संचालक ने रंगदारी के लिए मारपीट और लूट का लगाया आरोप
नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचन ईंट भट्टा के सामने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे मामूली विवाद के बाद कंचन ईंट भट्टा संचालक और बिहपुर कबाड़ी खाना संचालक के बीच भीषण मारपीट हो गई। लाठी-डंडे और रॉड से हुई इस मारपीट में दोनों पक्षों से कुल चार लोग घायल हो गए। किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ-पांव में चोट आई है। एक व्यक्ति को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है।
घायलों में एक पक्ष के मरवा निवासी साकेत चौधरी, पिता नवीन चौधरी का सिर फट गया है। दूसरे पक्ष के बिहपुर निवासी मो. आसिफ और मो. आबिद, दोनों पिता मो. निजाम, और मो. रियाज, पिता मो. अर्जुन मजीद शामिल हैं। झंडापुर के दरोगा धनजी सिंह ने सभी घायलों को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मो. आसिफ को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, क्योंकि उनका सिर फट गया है। वहीं, साकेत कुमार चौधरी का भी सिर फट गया है।
मामले को लेकर साकेत कुमार चौधरी ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। अपने आवेदन में उन्होंने रंगदारी मांगने को लेकर मारपीट करने, सिर फोड़ने और लूटपाट करने का आरोप बिहपुर निवासी मो. आसिफ, मो. आबिद, मो. निजाम, और मो. रियाज पर लगाया है।
झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एक पक्ष के साकेत चौधरी ने रंगदारी मांगने को लेकर आवेदन दिया है। दूसरे पक्ष से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।