बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा वार्ड संख्या 15 में सोमवार को सुबह करीब 7 बजे बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई.घटना में दोनो पक्षों से करीब एक दर्जन से अधिक महिला -पुरुष व बच्चे घायल हुए. जिसमे एक पक्ष के तीन और दूसरे पक्ष से दो कुल पांच लोगों को बिहपुर सीएचसी से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया है. वही अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पप्पू दास के पुत्र और निरंजन दास के पुत्र के बीच खेलने के क्रम में मामूली विवाद हुआ था.
जिसके बाद निरंजन दास के घर के लोगों ने बच्चे के साथ मारपीट पर उतारू हो गया जहां पप्पू दास की पत्नी और पुत्री के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट किया था. मामले को लेकर रविवार देर शाम दोनो पक्षों की ओर से बिहपुर थाना में आवेंदन दिया गया था। घायलों ने बताया कि थाना में आवेदन देने के बावजूद जांच व कोई कार्यवाई नही हुई.वही सोमवार को पुनः निरंजन और उसके घरवालों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दिया.
जिसमे आधा दर्जन लोगों का सिर्फ फूटा, किसी का हाथ टूटा, पांव में जख्म व चोट है.घायलों में एक पक्ष के शुशीला देवी, पप्पू दास, रितेश कुमार, दयाल सिंह दास, कंचन कुमारी, निभा कुमारी, चंचल कुमारी, समर कुमार और दूसरे पक्ष से कविता देवी, कंचन देवी, इंदु देवी, हिना कुमारी, दिलवर कुमार, अस्मिता कुमारी और पूजा कुमारी शामिल है.शुशीला देवी, पप्पू दास और चंचल कुमारी एवं सविता देवी और इंदु देवी को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है. बिहपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.