भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में 140 करोड़ों लोगों के साथ संवाद किया, गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश दुनिया के लोगों से संवाद करते हैं ,यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुए मन की बात कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड पूरा कर लिया है ,आज 100 वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह खास तैयारियां की गई थी इस एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में चार लाख सेंटरों से किया गया।
वहीं बिहार के भागलपुर में भी 150 जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा खास इंतजाम किए गए थे जहां लोग मन की बात कार्यक्रम को भारी मात्रा में सुनने पहुंचे थे।भागलपुर के बीजेपी कार्यालय, कई वार्ड, कई प्रखंड व कई स्थानिय हॉटल में आयोजित की गई,इसी दौरान मन की बात कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन हबीबपुर पहुंचे और उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में शिरकत किया जहां सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम को लाइव देख रहे थे ।वहीँ स्थानिय हॉटल मे भागलपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गई,वहीँ बीजेपी कार्यालय मे वर्तमान जिला अध्यक्ष संतोष साह के नेतृत्व मे लोगों ने इस लाईव प्रसारन को देखा।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल, आत्मा निर्भर भारत, इको फ्रेंडली आईडिया, स्वच्छता, महिला जागरूकता, शिक्षा की भारतीय विधा व सांस्कृतिक संरक्षण व संबर्धन जैसी बातों को भारतवर्ष के कई राज्यों के लोगों से किया ।