नवगछिया – संसार में जब छल कपट ज्यादा होता है तब विनाशकाल आगे आती है, इससे बचाने के लिए एकमात्र उपाय है प्रभु का नाम, उक्त बातें मदरौनी चौक स्थित पंच मंदिर में आयोजित अखंड रामधुन संकीर्तन के उद्घाटन अवसर पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कही. उन्होंने कहा कि यह भूमि राम की है, हजारों वर्षों का हमारा इतिहास है. इसलिए प्रभु के पावन नाम को दोहराते रहें. प्रभु श्री राम तब तक मर्यादा पुरुषोत्तम राम नहीं बन पाए थे जब तक वह 14 वर्ष बनवास नहीं काट लिए इसलिए इस कलयुग में अध्यात्मिक कार्य करके लोगों को इस ओर जोड़ें और संसार को सुखद सुमंगल मार्ग पर ले जाने का प्रयास करते रहें.
ज्ञात हो कि एक दिवसीय अखंड राम धुन संकीर्तन आज 5 बजे से प्रारंभ हुआ है जो कल संध्या 5 तक चलेगी. आज स्वागताध्यक्ष विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह,नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, टीएमबीयू के आजीवन सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत सिंह, सेवानिवृत शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया.
तत्पश्चात गांव की टोली ने रामधुन कीर्तन आरंभ किया. इससे पूर्व रामधुन समिति के अनंत प्रसाद सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजीव सिंह, सौरभ जी,वरुण सिंह राजन सिंह, अमरजीत सिंह,सुशांत सिंह, चंदन सिंह, छोटू, गौरव आदि ने अतिथि का अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. मंदिर परिसर में आयोजन के दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित थे.